मुख्य समाचारयवतमाल

15 कोरोनाग्रस्तों को ले जाने दल पहुंचा

लेकिन गांववासियों ने किया विरोध

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२१ – जिले की वणी तहसील के कायर निकट रहनेवाले चेंडकापूर गांव में एक ही दिन 15 लोग कोरोना पॉजीटिव पाये गये. जिससे उन्हें अस्पताल में दाखिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग का दल गांव में तो पहुंचा, लेकिन कोरोना बाधित मरीजों ने इलाज लेने के लिए इन्कार करते ही राडा हुआ. इस समय स्वास्थ्य दल व पॉजीटिव मरीजों में अच्छाखासा हंगामा हुआ. जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल निर्माण हुआ था.

Back to top button