अमरावतीमुख्य समाचार

वेखंडे परिवार को पुलिस ने लौटायी आभूषणों से भरी बैग

रविवार को बस स्टॉप पर भूले थे

अमरावती/दि.३० – दर्यापुर तहसील के वडनेरगंगाई में रहनेवाले सुरेश वेखंडे रविवार की शाम ७.३० बजे अपने परिवार के साथ अमरावती बस डिपो पर आए थे. यहां से निजी वाहन में चढ़ने के बाद वे २३ ग्राम सोने के आभूषण मूल्य १ लाख १५ हजार रुपयोंवाली बैग बस स्टॉप ही भूल गए थे. जिसकी शिकायत वेखंडे ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस थाने की प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज व सहायक पुलिस निरीक्षक एस.सी. सोनोने के मार्गदर्शन में बीट मार्शल और ड्युटी पर मौजूद पुलिस सिपाही मनोहर जाधव और पुलिस हवालदार शामराव मोरे को साथ में लेकर जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता की बैग जिस स्थिति में थी उसी स्थिति में बस डिपो से लाकर आज पुलिस निरीक्षक निलीमा आरज के हाथों लौटायी. पुलिस की सर्तकर्ता से वेखंडे को सोने के आभूषणों से भरी बैग मिल पायी.

Related Articles

Back to top button