मांडले हत्याकांड का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम का हुआ सत्कार
ग्रामीण एसपी विशाल आनंद व एएसपी विक्रम साली ने की हौसला अफजाई
अमरावती/दि.1 – विगत सोमवार 27 नवंबर को तिवसा के त्रिमूर्ति नगर में घटित संजय मांडले हत्याकांड के मामले में बडी तत्परता के साथ काम करते हुए कोई भी सबूत नहीं रहने के बावजूद 24 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार करने के साथ ही पूरे मामले का पर्दाफाश करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली द्वारा भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही उनके इस शानदार काम की प्रशंसा भी की गई. इस समय उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे भी उपस्थित थे.
इसके तहत ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरिक्षक किरण वानखडे, तिवसा पुलिस थाने के थानेदार प्रदीप ठाकुर, अपराध शाखा के एपीआई सचिन पवार व साइबर सेल के एपीआई किरण औटे, अपराध शाखा के पीएसआई नीतिन चूलपार, संजय शिंदे, मूलचंद भांबुरकर, मो. तस्लीम व तिवसा पुलिस के पीएसआई राजेश पांडे तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस कर्मी त्र्यंबक मनोहर, संतोश मुंदाने, सुनील महात्मे, बलवंत दाभने, पुरुषोत्तम यादव, रविंद्र बावणे, सचिन मिश्रा, शकील चव्हाण, भूषण पेठे, युवराज मानमोठे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, रवींद्र वर्हाडे, शांतराव सोनवने, नीलेश डांगोरे, अमोल केंद्रे, सैय्यद अजमत, मंगेश लकडे, सचिन मसांगे, चंद्रशेखर खंडारे, पंकज फाटे, सुधीर बावने, तिवसा पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मी रोहित मिश्रा, अरविंद गावंडे, राजेश गावंडे, संतोष अढाउ, सागर डोंगरे एवं साइबर सेल के पुलिस कर्मी सागर धापड व सरिता चौधरी को सम्मानित किया गया.