अमरावतीमुख्य समाचार

तस्कर को पकडने गए पुलिस टीम पर पथराव

धारणी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ किया अपराध दर्ज

अमरावती/दि.१९– जिले के धारणी तहसील में बाघ के अवयवों की तस्करी मामले के आरोपी को पकडऩे के लिए गई पुलिस टीम पर तस्करों के दोस्तों द्वारा पथराव किए जाने की घटना आढाव गांव में सामने आयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बाघ के अवयवों की तस्करी मामले में संदिग्ध आरोपी अमर मावस्कर को हिरासत में लेने के लिए पुलिस का एक दल आढाव गांव में गया था.
इस दौरान पुलिस टीम पर राजू कासदेकर, पंकज मावस्कर, रमेश दहीकर ने पथराव किया. इस हमले में एक कर्मचारी घायल हो गया व अन्य कर्मचारियों को भी पत्थरों की मार झेलनी पड़ी है. सरकारी कामकाज में बाधा निर्माण किए जाने के मामले में धारणी पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा ३५३,३३२ व ३४ के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button