तोडफोड की राजनीति जनता को स्वीकार नहीं
कांग्रेस ने कसा भाजपा पर तंज, ऑपरेशन लोटस को बताया फेल
मुंबई दि.13– कर्नाटक विधानसभा चुनाव से यह स्पष्ट हो गया है कि, देश की जनता अब तोडफोड वाली राजनीति से तंज आ गई है और जनता ने भाजपा व उसके ऑपरेशन लोटस को नकारना शुरु कर दिया है. इस आशय की प्रतिक्रिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात ने दी है.
कर्नाटक के चुनावी नतीजे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए थोरात ने कहा कि, अब धीरे-धीरे भाजपा देश के सभी राज्यों की सत्ता होती जा रही है. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा केंद्र की सत्ता से भी बाहर हो जाएगी. यह बात कर्नाटक के चुनावी नतीजे से स्पष्ट हो गई है. थोरात के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्बारा निकाली गई भारत जोडो यात्रा को कर्नाटक में अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला था और आज कर्नाटक के चुनावी नतीजे पर भी भारत जोडो यात्रा का निश्चित रुप से प्रभाव दिखाई दिया है. जिसका सीधा मतलब है कि, देशवासियों द्बारा राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरु हो गई है.