अमरावती/प्रतिनिधि दि.15 – जिले की 537 ग्राम पंचायतों के लिए शुक्रवार 15 जनवरी को मतदान कराया गया. जिसमें पहले दो घंटे के दौरान जिले के सभी ग्रापं क्षेत्रोें में मतदान की रफ्तार काफी हद तक सुस्त रही और पहले दो घंटे के दौरान मात्र 7.52 फीसद मतदान हुआ. इसके बाद मतदान ने रफ्तार पकडनी शुरू की, और सुबह 11.30 बजे तक 23.20 फीसदी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था. कोरोना संक्रमण काल के दौरान पहली बार होने जा रहे इस आमचुनाव के मद्देनजर सभी संंबंधित ग्राम पंचायतों के मतदान केंद्रों पर कडे ऐहतियात के साथ कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं को लागू किया गया था. जहां पर ड्यूटी पर तैनात मतदान अधिकारियोें व कर्मचारियों द्वारा हर एक मतदाता के शारीरिक तापमान की जांच की जा रही थी और पूरी तरह से स्वस्थ रहने की पडताल करने के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र के भीतर जाने की अनुमति दी जा रही थी.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. विशेषकर मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की अच्छीखासी भीड देखी गयी तथा दोपहर के बाद मतदान केेंद्रों पर शानदार भीडभाडवाला नजारा रहा. ऐसे में यहां पर फिजीकल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करवाने हेतु निर्वाचन कर्मियों व पुलिस कर्मियों को अच्छीखासी मशक्कत भी करनी पडी. साथ ही अधिकांश मतदाता मास्क पहने हुए नजर आये. जिनके लिए मतदान केंद्र के भीतर जाते समय अपने हाथों पर सैनिटाईजर का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया था. इसके अलावा मतदान कक्ष के भीतर भी एक समय इक्का-दूक्का मतदाताओं को ही छोडा जा रहा था.