अमरावती/दि.८-जिले के धारणी पुलिस की ओर से शुक्रवार को थाना परिसर में अभ्यासिका इमारत का उद्घाटन व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
यहां बता दें कि यूपीएससी, एमपीएससी परीक्षा समेत अन्य स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले छात्रों के लिए पढ़ाई अत्याधुनिक सुविधाओं वाली अभ्यासिका स्थापित करने का निर्णय जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन ने आरंभ की है. इसी कड़ी में आज मेलघाट के छात्रों के लिए डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सार्वजनिक वाचनालय की इमारत का उद्घाटन किया गया. यह वाचनालय तहसील के आम लोगों के लिए भी तैयार किया गया है. इस अभ्यासिका इमारत के उद्घाटन पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन, सहायक पुलिस अधीक्षक निकेतन कदम व धारणी पुलिस थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर पुलिस स्थापना सप्ताह के अवसर पर धारणी पुलिस थाना, पुलिस पाटिल संगठन व सेवा प्रतिष्ठान संस्था की ओर से पुलिस थाना परिसर में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. शिविर में ७०२ लोगों ने रक्तदान किया.