पहले दो दिनों में शानदार रही विद्यार्थियो की उपस्थिति
करीब 35 फीसदी विद्यार्थियो ने लगायी हाजरी
-
सुबह व दोपहर के सत्र तीन-तीन घंटे चल रही कक्षाएं
-
पॉजीटिव रिपोर्ट रहनेवाले शिक्षकों व कर्मचारियों को स्कुल आने से मनाही
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – विगत 27 जनवरी से अमरावती शहर सहित जिले में 5 वीं से 8 वीं की कक्षाएं पहले की तरह ऑफलाईन लगनी शुरू हुई और पहले दो दिनों के दौरान जिले की कुल 1981 शालाओं में से 1904 शालाओं में 5 वीं से 8 वीं की कक्षाएं खुली और पहले ही दिन 56 हजार 740 विद्यार्थियों ने अपनी कक्षाओं में हाजरी लगायी. यह कुल विद्यार्थी संख्या की तुलना में करीब 35 फीसदी है. जिसे विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की ओर से शानदार प्रतिसाद माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सभी शालाओं में विद्यार्थियो की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को देखते हुए कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों को बेहद कडाई के साथ लागू किया गया है. जिसके तहत सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए मास्क, सैनिटाईजर व सोशल डिस्टंसिंग का पालन करना अनिवार्य किया गया है. साथ ही सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए अपनी कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है और इसमें जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है, उन्हें आयसोलेशन की अवधि पूर्ण होने तक शालाओं में आने से मना किया गया है.
इस संदर्भ में मनपा एवं जिला परिषद के शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र एवं 14 तहसील क्षेत्रों में 5 वीं से 8 वीं की कक्षाएं रहनेवाली 1981 शालाएं है. जिनकी विद्यार्थी संख्या 1 लाख 75 हजार 192 है. साथ ही इन शालाओ में 6 हजार 877 शिक्षक एवं 1 हजार 209 शिक्षकेत्तर कर्मचारी कार्यरत है. जिसमें से अब तक 4 हजार 722 शिक्षकों एवं 900 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अपनी कोविड टेस्ट करवायी है, और 55 शिक्षकों एवं 11 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है, जिन्हे आयसोलेशन के तहत रहने का निर्देश देते हुए फिलहाल शालाओ में आने से मना किया गया है. वहीं इस समय 1981 में से 1904 शालाएं शुरू हो गयी है. जहां पर पहले दिन 1 लाख 75 हजार 192 में से 56 हजार 740 विद्यार्थी उपस्थित रहे. शालाओं में पहले ही दिन विद्यार्थियो से मिले शानदार प्रतिसाद की वजह से शिक्षकों सहित शिक्षा विभाग में उत्साह का माहौल है तथा उम्मीद जतायी जा रही है कि, जैसे-जैसे अभिभावको में अपने पाल्यो की सुरक्षा एवं कोरोना के संक्रमण को लेकर डर कुछ कम होगा, वैसे-वैसे शालाओं में विद्यार्थियो की उपस्थिति का प्रमाण बढेगा. बता दे कि, इस समय सभी कक्षाओ में रोजाना अधिकतम 50 फीसदी विद्यार्थियों को ही ऑफलाईन पढाई के लिए उपस्थित रहने की अनुमति दी गई है. जिसके तहत मात्र तीन घंटे की शाला में अंग्रेजी, गणित व विज्ञान जैसे विषयों की ही ऑफलाईन पढाई करवायी जा रही है. वहीं अन्य विषयों के लिए ऑनलाईन पढाई का ही सहारा लिया जा रहा है तथा कक्षाओं में ऑफलाईन पढाई के संदर्भ में विद्यार्थियो को एक-दूसरे से छह-छह मीटर के अंतर पर बिठाया जा रहा है.
-
ऐसी रही विद्यार्थियों की उपस्थिति
मनपा क्षेत्र – 13,320
अमरावती ग्रामीण – 5,389
अचलपुर – 3,231
अंजनगांव सुर्जी – 2,768
भातकुली – 2,417
चांदूर बाजार – 5,162
चिखलदरा – 4,690
चांदूर रेल्वे – 2,625
दर्यापुर – 5,987
धामणगांव रेल्वे – 2,421
मोर्शी – 4,960
तिवसा – 2,762
वरूड – 6,337
कुल – 56,740
-
मोर्शी में सर्वाधिक शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजीटीव
बुधवार 27 जनवरी से कक्षा 5 वीं से 8 वीं में प्रत्यक्ष पढाई-लिखाई का काम शुरू होने के मद्देनजर विगत 23 जनवरी से अमरावती शहर सहित जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में इन कक्षाओं से वास्ता रखनेवाले शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियो की अनिवार्य तौर पर कोविड टेस्ट करवाना शुरू किया गया. जिसकी रिपोर्ट सभी शिक्षको को 25 जनवरी से अपनी शालाओं व विभाग प्रमुखों के समक्ष प्रस्तुत करना था. जिसमें बुधवार 27 जनवरी को ग्रामीण क्षेत्रो के 35 शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. जिसमें सर्वाधिक 13 शिक्षक मोर्शी तहसील से वास्ता रखते है. वही नांदगांव खंडेश्वर तहसील में 7 शिक्षक कोविड पॉजीटीव पाये गये. इसके अलावा शाला खुलने के दूसरे दिन गुरूवार 28 जनवरी को मनपा क्षेत्र की शालाओ में कार्यरत 24 शिक्षको की रिपोर्ट पॉजीटीव रहने की जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है.