प्रादेशिक रेशीम कार्यालय में नौकरी दिलवाने का झांसा
झूठे दस्तावेज तैयार कर युवती को 35 हजार से ठगा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – समीपस्थ बडनेरा पुलिस स्टेशन अंतर्गत पाला गांव के पास प्रादेशिक रेशीम कार्यालय है. इस कार्यालय में अधिक्षक पद पर प्रभुराव व्यंकटराव नेतनराव यह कार्यरत है. उनके यह बात निदर्शन में आयी थी. दर्यापुर निवासी रवि शेषराव कोरडे (52) ने साक्षी वानखडे नामक युवती को प्रादेशिक रेशीम कार्यालय में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर उसके पिता से 35 हजार रुपए लिये थे. यहां तक की रवि कोरडे ने पाला स्थित प्रादेशिक रेशीम कार्यालय के नाम से नौकरी की फर्जी ऑर्डर भी निकाली. जिसपर इस कार्यालय का सिक्का और अधिक्षक प्रभुराव नेतनराव के झूठे हस्ताक्षर भी किये थे. यह बात प्रकाश में आने पर प्रादेशिक रेशीम कार्यालय के अधिक्षक ने बडनेरा पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज की. शिकायत पर पुलिस ने दफा 420, 467, 468, 471, 472 के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी फिलहाल फरार बताया जाता है.