अमरावतीमुख्य समाचार

बकायाधारकोें की बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया तेज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – बीते दस माह से अमरावती परिमंडल के घरेलू, कमर्शियल, औद्योगिक व अन्य श्रेणियों के ग्राहकों द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाने से महावितरण की आर्थिक स्थिति काफी बिकट हो चुकी है. जिसके चलते बकायाधारकोें की बिजली आपूर्ति खंडित कर वसूली करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है. महावितरण के अमरावती परिमंडल की ओर से बिजली आपूर्ति खंडित करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.
यहां बता दें कि, अमरावती परिमंडल के घरेलू, कमर्शियल, औद्योगिक व अन्य श्रेणी के 6 लाख 7 हजार 117 ग्राहकोें पर 373 करोड 93 लाख रूपये के बिजली बिल बकाया है. जिनमें से 3 लाख 6 हजार 892 ग्राहकों ने नौ महिने से एक बार भी बिजली बिल नहीं भरने से महावितरण की आर्थिक स्थिति काफी बिकट हो चुकी है. इसलिए अवकाश के दिन भी महावितरण की ओर से बिजली आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई की जा रही है. अमरावती के घरेलू ग्राहक 3 लाख 22 हजार 624 है, जिन पर 182 करोड 57 लाख रूपयों का बकाया है. कमर्शियल ग्राहक 22 हजार 262 है. जिन पर 26 करोड 67 लाख रूपये बकाया है. औद्योगिक ग्राहक 4 हजार 383 है. जिन पर 17 करोड 2 लाख रूपये बकाया है. सार्वजनिक सेवा के 3030 ग्राहक है. जिन पर 3 करोड 66 लाख रूपये बकाया है. इसी तरह यवतमाल के घरेलू ग्राहकों की संख्या 2 लाख 30 हजार 347 हेै, जिन पर 104 करोड 65 लाख का बकाया है. वाणिज्य ग्राहक 16 हजार 977 है, जिन पर 18 करोड 84 लाख बकाया है. औद्योगिक ग्राहक 4 हजार 208 है, जिन पर 16 करोड 88 लाख बकाया है. वहीं सार्वजनिक सेवा के 3286 ग्राहक है, जिन पर 3 करोड 61 लाख रूपये का बकाया है.

Related Articles

Back to top button