अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी डॉ. आरती सिंह को ‘द रियल हीरो’ सम्मान

राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा की गई घोषणा

  • कोरोना काल के दौरान किये गये कामों के चलते हुआ चयन

  • 31 को नई दिल्ली में होंगी सम्मानित, दिल्ली रवाना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – भारत सरकार के अधीन काम करनेवाले राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान बतौर कोरोना योध्दा काम करनेवाली महिलाओं को ‘कोविड वुमन वॉरियर्स : द रियल हीरो’ पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इस हेतु अमरावती शहर की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह का इस पुरस्कार हेतु चयन किया गया है, जो अमरावती के पुलिस महकमे सहित समूचे शहर के लिए जबर्दस्त गौरव का पल है.
सीपी डॉ. आरती सिंह को आगामी 31 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वे वर्धापन दिवस उपलक्ष्य में आयोजीत समारोह में विशिष्ट गणमान्योें की उपस्थिति में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. इस हेतु सीपी डॉ. आरती सिंह गुरूवार 28 जनवरी को ही अमरावती से नई दिल्ली हेतु रवाना हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button