कोरोना के दोबारा बढऩे की वजह अब तक अज्ञात
प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा कर रहे माथापच्ची
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१२ – पिछले माह तक संक्रमितों की संख्या में तेजी से आ रही कमी को देखते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि शायद बहुत जल्द अमरावती शहर व जिला कोविडमुक्त हो जायेगा. लेकिन पिछले माह के अंतिम सप्ताह से अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा और इसके साथ ही जिले के कोविडमुक्त होने की आशा धूमिंल होती चली गई. ऐसे में फिलहाल सभी को यह सवाल सता रहा है कि आखिर एक बार फिर कोरोना के संक्रमण को लेकर स्थिति विस्फोटक क्यों होने लगी है और संक्रमण के फैलने के पीछे क्या वजह है, लेकिन हैरत की बात यह है कि फिलहाल इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है.
ज्ञात रहे कि पिछले तीन दिनों से रोजाना तीन सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं, वहींं विगत 11 दिनों के दौरान संक्रमित पाए जानेवाले मरीजों की संख्या करीब 2 हजार 300 के आसपास जा पहुंची है. ऐसे में प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें उमडऩा बेहद स्वाभाविक था. यही वजह रही कि गत रोज जिलाधीश शैलेश नवाल ने आनन-फानन में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे तथा जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम सहित संबंधित अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें हालात को नियंत्रित करने के बारे में तमाम उपायों पर चर्चा की गई. पश्चात जिलाधीश नवाल ने अपने कक्ष में स्थानीय मीडिया को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मौजूदा हालात सहित प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. लेकिन इस सबके बीच यह सवाल अनुत्तरित ही है कि आखिर स्थिति संभलते-संभलते एक बार फिर बिगडऩे कैसे लगी और कोरोना संक्रमण का नया दौर शुरू होने के पीछे वजह क्या है. बहरहाल इस समय प्रशासन मौजूदा चुनौतियों से जूझने के साथ ही इस सवाल का जवाब भी खोजने में लगा हुआ है, ताकि समस्या का सही समाधान खोजा जा सके.