मुख्य समाचार

घरों की विक्री का रिकॉर्ड टूटा

महामुंबई अव्वल स्थान पर, तीसरे स्थान पर पुणे

मुंबई दि.29 – वर्ष 2022 में 10 हजार घरों की विक्री के साथ महामुंबई ने देश में घरों की विक्री को लेकर अव्वल स्थान हासिल किया है. साथ ही जारी वर्ष के दौरान समूचे देश में घरों की रिकॉर्ड तोड खरीदी व विक्री हुई है. सबसे खास बात यह रही कि वर्ष 2014 के बाद पहली बार एक वर्ष के दौरान महामुुंबई, एनसीआर, पुणे, बंगलुरु, हैद्राबाद, कोलकाता व चेन्नई इन सात शहरों में घरों की विक्री रिकॉर्ड तोड रही. इस आशय की जानकारी एक अग्रणी निर्माण उद्योग समूह व्दारा किये गए सर्वेक्षण से सामने आयी है.
जहां एक ओर घरों की विक्री में वृध्दि दर्ज की जा रही है, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों की बढती मांग को ध्यान में रखते हुए गृहनिर्माण कंपनियों व्दारा साकार किये जाने वाले नए प्रकल्पों की संख्या में भी वृध्दि हुई है. वर्ष 2021 में 2 लाख 36 हजार 700 घरों की निर्मिति के नए प्रकल्प प्रस्तुत हुए. जिसमें वर्ष 2022 के दौरान 21 फीसदी की वृध्दि हुई और इस वर्ष इन सातों शहरों में 3 लाख 57 हजार 600 नए घरों की निर्मिति के प्रकल्प शुरु हुए.

कीमत बढने का भी कोई फर्क नहीं
वर्ष 2022 में मई माह से ब्याज दर में 2.25 फीसदी की वृध्दि हुई. जिसकी वजह से कर्ज भी महंगा हुआ. लेकिन इसके बावजूद अपना घर लेने की ओर लोगों का रुझान काफी अधिक है. यह बात घरों की बढती कीमतों को देखकर कही जा सकती है.

वर्ष 2022 में घरों की शहर निहाय विक्री
महामुंबई – 1,10,000
एनसीआर – 63,800
पुणे – 57,200
बंगलुरू – 49,500
हैद्राबाद – 47,500
कोलकाता – 21,200
चेन्नई – 16,100

– 2022
इस वर्ष के दौरान 7 प्रमुख शहरों में कुल 3 लाख 65 हजार घरों की विक्री हुई.

– 2021
इस आर्थिक वर्ष के दौरान इन्हीं सात शहरों में कुल 2 लाख 36 हजार घरों की विक्री हुर्ई थी.

– 2022
वर्ष के दौरान घरों की विक्री में 54 फीसदी की वृध्दि दर्ज हुई हैं.

– 2014
इस वर्ष के दौरान प्रमुख सात शहरों में 3 लाख 40 हजार घरों की विक्री हुई थी. वहीं इसके बाद यह रिकॉर्ड वर्ष 2022 के दौरान टूटा.

Back to top button