अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

25 लाख का दहेज मांगकर रिश्ता तोडा

वधु पिता ने पुलिस थाने में दर्ज कराई शिकायत

अमरावती/दि.17 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि, उसकी बेटी का विवाह उमेश उत्तमराव पाटिल (अंबाझरी, नागपुर) के साथ तय हुआ था. लेकिन सगाई के बाद अचानक ही 25 लाख रुपए के दहेज की मांग उठाते हुए लडके वालों ने रिश्ता तोड दिया. जबकि सगाई में उन्होंने लडके को 6 ग्राम सोने की अंगूठी व 10 ग्राम सोने की चैन देने के साथ ही सगाई समारोह पर करीब 2 लाख रुपए का खर्च किया था. साथ ही विवाह के लिए एडवॉन्स रकम अदा करते हुए मंगल कार्यालय भी बुक किया था. वहीं लडके वालों द्वारा रिश्ता तोड दिये जाने के बाद पता चला कि, लडके वालों ने दुल्हा बनने जा रहे लडके का फर्जी बायोडाटा देते हुए उसकी पढाई व नौकरी के बारे में भी गलत जानकारी दी थी. इस शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने दहेज प्रतिबंधक अधिनियम के तहत उमेश पाटिल सहित योगेश उत्तमराव पाटिल (अंबाझिरी, नागपुर) व विनोद ढोले (काटोल रोड, नागपुर) के साथ ही एक महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक फिर्यादी की बेटी का विवाह उमेश पाटिल के साथ होना तय हुआ था और उस समय लडके वालों ने विवाह के लिए आने-जाने हेतु लगने वाली बस के पूरे खर्च सहित दुल्हन हेतु गहने व दुल्हे हेतु नगद 3 लाख रुपए देने की शर्त वधु पिता के सामने रखी थी और इन शर्तों के पूरा नहीं होने पर रिश्ते की बात आगे नहीं बढाने की बात भी कही थी. ऐसे में खर्च अधिक रहने के बावजूद लडका व उसका बायोडाटा ठीक लगने के चलते वधु पिता ने इस शर्त को स्वीकार कर लिया. जिसके बाद 19 जुलाई 2024 को अमरावती के माउली प्वॉईंट में सगाई समारोह आयोजित किया गया. जिसमें वधु पिता ने लडके को 6 ग्रॉम सोने की अंगूठी व 10 ग्रॉम सोने की चेन देने के साथ ही सगाई समारोह पर 2 लाख रुपए का खर्च किया. लेकिन इसके बाद उमेश पाटिल के परिवार की एक महिला ने फोन करते हुए कहा कि, आपने हमें तय किये गये मुताबिक 25 लाख रुपए नहीं दिये. अत: अब यह रिश्ता नहीं हो सकता और यह कहने के साथ ही पाटिल परिवार ने रिश्ता भी तोड दिया. जबकि इस समय तक 5 दिसंबर को विवाह होने की तारीख भी तय हो चुकी थी. जिसके चलते वधु पिता ने कंचन रिसोर्ट को बुक करते हुए एडवॉन्स पेमेंट भी कर दिया था. ऐसे में लडके वालों द्वारा अचानक ही रिश्ता तोड दिये जाने के चलते वधु पिता ने एक बार फिर लडके वालों के बारे में जानकारी निकाली, तो पता चला कि, लडके वालों ने लडके की पढाई लिखाई व नौकरी के बारे में झूठी जानकारी देते हुए फर्जी बायोडाटा दिखाया था तथा उनके साथ जालसाजी करते हुए 3 लाख रुपए नगद लेकर सगाई पर भी 3 लाख रुपए खर्च करने लगाये और फिर 25 लाख रुपए का दहेज नहीं मिलने की वजह आगे करते हुए रिश्ता तोड दिया. फ्रेजरपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button