अमरावतीमुख्य समाचार

102 की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

कोरोना ने फिर लगाया सैकडा

  • कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ 17 हजार 656

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – जिले में शुक्रवार 27 नवंबर को एक बार फिर कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने उछाल मारी, जब लंबे समय बाद एक साथ एक ही दिन के दौरान कोरोना के 102 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हजार 656 पर जा पहुंची. शुक्रवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट में 74 और रैपीड एंटीजन टेस्ट में 28 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है.
जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय द्वारा दी गई रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना पॉजीटिव पाये गये लोगोें में 6 अल्पवयीन बच्चों सहित 56 पुरूषों व 40 महिलाओं का समावेश रहा. इनमें अमरावती शहर के 89 व ग्रामीण इलाकों के 13 लोगों का समावेश है. इन आंकडों को देखकर कहा जा सकता है कि, अमरावती के शहरी क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना बडी तेजी से पांव पसारा रहा है.

Back to top button