अमरावतीमुख्य समाचार

गवई स्मारक के लिए आवश्यक निधी दिलाई जायेगी

 पालकमंत्री ठाकुर ने किया स्मारक के निर्माण स्थल का मुआयना

  • स्मारक का काम तेज गति से करने के दिये निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – पूर्व राज्यपाल व रिपाइं नेता स्व. रा. सु. उर्फ दादासाहब गवई की स्मृति में बनाये जा रहे स्मारक का काम पूर्ण करने हेतु तमाम आवश्यक निधी उपलब्ध करायी जायेगी. इस आशय का निर्देश देने के साथ ही राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने इस स्मारक का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रशासन को काम गतिमान ढंग से करने का निर्देश दिया.
स्थानीय विद्यापीठ परिसर में बनाये जा रहे स्मारक स्थल पर चल रहे कामों का पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा शनिवार की सुबह मुआयना किया गया. इस समय उन्होंने उपरोक्त बात कही. इस अवसर पर विधायक बलवंत वानखडे, जिलाधीश पवनीत कौर तथा सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता थोटांगे आदि उपस्थित थे.
इस समय पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने बताया कि, इस स्मारक के लिए नगर विकास विभाग की ओर से 20 करोड 3 लाख रूपयों की निधी को प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई है. इस स्मारक में स्व. दादासाहब गवई का पूर्णाकृति पुतला, उनके जीवन चरित्र को दर्शानेवाला स्मृति सभागृह, कैफेटेरिया, 200 आसन क्षमतावाला प्रेक्षागृह, सुरक्षा दीवार, प्रवेश द्वार, अंतर्गत रास्ते व सौंदर्यीकरण तथा वाहनतल आदि काम किये जायेंगे. इन सभी कामों को नियोजनानुसार गुणवत्तापूर्ण ढंग से तय समय के भीतर करना आवश्यक है और इन कामों के लिए समय-समय पर जरूरी निधी उपलब्ध करायी जायेगी तथा कभी भी निधी की कमी नहीं पडने दी जायेगी. अत: संबंधित विभाग द्वारा इस स्मारक के काम को गतिमानपूर्ण ढंग से पूरा किया जाये.

Related Articles

Back to top button