मुख्य समाचार

रेस्क्यू टीम ने निकाला बंदर के सिर में फंसा लोटा

नांदगांव खंडेश्वर के मुंदवाडा गांव की घटना

अमरावती/ दि.३ – समीपस्थ मुंदवाडा गांव में एक बंदर के पिले के सिर में स्टील का लोटा फंस गया था. उस बंदर की मां अपने बच्चे को उसी हालत में लेकर इधर-उधर घुमती थी. इसकी जानकारी मिलते ही नांदगांव खंडेश्वर की रेस्क्यू टीम, वनकर्मचारी, पशुस्वास्थ्य अधिकारी ने गांव में पहुंचकर बडे ही चालाकी के साथ उस बंदर को पकडने के बाद बंदर के सिर से स्टील का लोटा निकालकर उस बंदर को नया जीवनदान दिया. कुछ दिन से बंदर की मां अपने पिले को गोद में लेकर घुम रही थी. उस बंदर के बच्चे के सिर में स्टील का लोटा फंसा हुआ था. इसकी गांववासियों ने वन विभाग को जानकारी दी. इसपर आज पशुस्वास्थ्य अधिकारी एच.डी.जाधव, रेस्क्यू टीम के कर्मचारी अमोल गावनेर, वन रक्षक मनोज माहुलकर, वनमजदूर सतीश उमक, मनोज ठाकुर, आशिफ पठान, चालक वैभव राउत, वनरक्षक वैशाली सालुुंके की टीम ने गांव में घेराव डालते हुए उस बंदर के पिले को पकडा और उसके बाद सावधानी के साथ उसके सिर में फंसा स्टील का लोटा निकालकर बंदर के पिले को राहत दी.

Related Articles

Back to top button