५ अक्तूबर को घोषित होगा जेईई एडवांस का परिणाम
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – हाल ही में ली गयी अभियांत्रिकी पात्रता प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का परिणाम आगामी ५ अक्तूबर को घोषित किया जायेगा. साथ ही गत रोज जेईई एडवांस की परीक्षा में पूछे गये सवालों का जवाब रहनेवाली उत्तरतालिका भी ऑनलाईन तरीके से उपलब्ध करा दी गई है. ऐसे में अब सभी विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम का अनुमान पहले ही लगा सकते है. हाल ही में संपन्न हुई जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के लिए मंगलवार की सुबह १० बजे वेबसाईट पर उत्तर तालिका उपलब्ध कराई गयी. जिसके चलते अब सभी विद्यार्थी जेईई एडवांस की वेबसाईट पर जाकर अपना पंजीयन क्रमांक, जन्मतारीख व मोबाईल क्रमांक दर्ज करते हुए लॉग इन कर उत्तर पुस्तिकाओं को डाउनलोड कर सकते है. इसके तहत परीक्षार्थियों द्वारा हल की गई उत्तरपुस्तिकाओें के साथ ही मूल उत्तर तालिका भी उपलब्ध रहेगी. ऐसे में परीक्षा परिणाम से पहले ही सभी परीक्षार्थी यह देख सकेंगे की, उनके कितने जवाब सही और कितने जवाब गलत थे. जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही अपने परीक्षा परिणाम का अंदाजा आ जायेगा.