अमरावतीमुख्य समाचार

बाहरी जिलों से आयी पुलिस की वापसी शुरू

नागपुर, वर्धा, बुलडाणा व अमरावती ग्रामीण के 517 जवान वापिस लौटे

  • जालना पुलिस की कल या परसों होगी रवानगी

  • एसआरपीएफ की 7 कंपनियां अब भी तैनात

  • फिक्स पॉइंट में नहीं की गई कोई कमी

  • अब 400 होमगार्ड भी तैनात हुए बंदोबस्त में

अमरावती/दि.25 – विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में हुई हिंसक वारदातों के मद्देनजर हालात पर काबू पाने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद हेतु अमरावती ग्रामीण पुलिस सहित अन्य जिलों के पुलिस बल व एसआरपीएफ कंपनियों को बुलाया गया था. जिनकी सहायता से स्थिति को नियंत्रित किया गया. वहीं अब शहर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में रहने के साथ-साथ शांत व सामान्य भी हो गये है. ऐसे में धीरे-धीरे बाहर से बुलाये गये पुलिस बल की रवानगी की जा रही है. जिसके तहत अमरावती ग्रामीण पुलिस सहित नागपुर शहर, नागपुर ग्रामीण, वर्धा तथा बुलडाणा से आये पुलिस बल को वापिस भेज दिया गया है. वहीं कल या परसों जालना पुलिस का दल भी अमरावती से रवाना हो जायेगा.
यद्यपि बाहर से बुलाये गये पुलिस दल को हालात सामान्य रहने के चलते वापिस भेजा जा रहा है. किंतु एसआरपीएफ की 7 कंपनियों को अब भी अमरावती में ही तैनात रखा गया है और 86 फिक्स पॉइंट भी कायम रखे गये है. जहां पर एसआरपीएफ के साथ मिलकर अमरावती शहर पुलिस बंदोबस्त में लगी हुई है. साथ ही साथ अब अमरावती पुलिस को होमगार्ड से भी 400 होमगार्ड मुहैय्या कराये गये है. जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर फिक्स पॉइंट ड्यूटी के लिए तैनात किया जायेगा. बता दें कि, इस समय भी शांति व व्यवस्था बनाये रखने हेतु अमरावती शहर में रोजाना रात 11 से दूसरे दिन सुबह 7 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू रखा गया है और पूरा समय शहर में होनेवाली हर छोटी-बडी गतिविधि पर कडाई के साथ नजर रखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button