टेस्ट सेंटर पर ही उड रही सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों की धज्जियां
लोगबाग कर रहे भीडभाड, जल्दबाजी के चलते हो रही गहमागहमी
-
कई लोग बिना मास्क पहने ही आते है थ्रोट स्वैब सैम्पल देने
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – स्थानीय दशहरा मैदान रोड स्थित मनपा आयसोलेशन दवाखाने में कोरोना(Corona)संदेहित मरीजों के थ्रोट स्वैब सैम्पल लेने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी है. जहां पर लोगबाग रैपीड एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए अपने थ्रोट स्वैब सैम्पल देने हेतु पहुंचते है. इस सेंटर पर रोजाना सुबह १० से १ बजे तक ही थ्रोट स्वैब सैम्पल लेने का काम किया जाता है. ऐसी जानकारी है. साथ ही पता चला है कि, यहां काम शुरू होते-होते १० की बजाय ११-११.३० बजना बेहद आम बात है. ऐसे में सैम्पल संकलित करने का समय कम रहने की वजह से यहां सैम्पल देनेवालों की भीडभाड काफी अधिक हो जाती है और लोगबाग अपना नंबर जल्द से जल्द लगाने की जल्दबाजी करने लगते है. जिसके चलते माहौल काफी गहमागहमीवाला हो जाता है. यहां पर सैम्पल देने हेतु आनेवाले लोगों को कतारबध्द ढंग से खडा करने हेतु कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही यहां पर लोगोें को अनुशासनबध्द ढंग से खडा करवाने के लिए मनपा का कोई सुरक्षा रक्षक या पुलिस कर्मी भी उपलब्ध नहीं है. जिसकी वजह से लोगबाग सोशल डिस्टंqसग के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक-दूसरे से एकदम सटकर खडे होते है. साथ ही सर्वाधिक खतरनाक बात यह है कि, इन कोरोना संदेहित लोगों में से कई लोग बिना मास्क पहने ही यहां पर इधर-उधर घुमते दिखाई देते है और इस आयसोलेशन दवाखाने में कार्यरत कई स्वास्थ्य कर्मी भी बिना मास्क पहने ही इन लोगों की भीडभाड में आते-जाते दिखाई देते है. जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. ऐसे में मनपा प्रशासन को आयसोलेशन दवाखाने में थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच हेतु आनेवाले लोगों को कतारबध्द ढंग से खडे करने एवं लोगोें में अनुशासन बनाये रखने हेतु मनपा सुरक्षा रक्षक या पुलिस कर्मियों की नियुक्ती करने की सख्त जरूरत है. इसके अलावा इस आयसोलेशन दवाखाने में थ्रोट स्वैब सैम्पलों के संकलन का समय भी बढाये जाने की जरूरत है, ताकि यहां पर एकदम से भीडभाडवाली स्थिति न हो.