12 वीं की 372 उत्तर पत्रिका में एक ही हस्ताक्षर
संभाजी नगर बोर्ड ने शुरू की जांच
संभाजी नगर/ दि. 20- कक्षा 12 वीं के फिजिक्स के पर्चे में 372 उत्तर पत्रिकाओं में एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर रहने की जांच समिति की रिपोर्ट से यहां शिक्षा बोर्ड में खलबली मची है. अधिकारियों ने मुंह पर हाथ रख लिए है. दो तीन दिनों में मॉडरेटर्स की जांच होने की संभावना है. पूरा मामला बढा नजर आ रहा है. सूत्रों की माने तो बीड और हिंगोली जिले के कुछ सेंटर की यह उत्तर पत्रिकाएं होने की जानकारी है.
सूत्रों ने बताया कि 8 दिनों से अंदर ही अंदर इस मामले की जांच शुरू थी. किंतु अब तक जांच मूल तक नहीं पहुंची है. भारी गोपनीयता रखी जा रही. 372 उत्तर पत्रिका में एक जैसे हस्ताक्षर है तो दो सवाल उठाए गये है कि केंद्र मैनेज हुआ या उत्तर पत्रिकाएं बाहर भेजी गई. सारा प्रकरण संदेहास्पद है. उधर विद्यार्थियों को नोटिस भेजकर बोर्ड ने सुनवाई ली. इस समय विद्यार्थियों ने वह हम नहीं की भूमिका अपनाई. उसके बाद गत 15 मई से परीक्षा केंद्र संचालको की सुनवाई ली जारही है. अभी भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.