अमरावतीमुख्य समाचार

पासवान हत्याकांड का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

नांदगांव पुलिस व अपराध शाखा की टीम ने पकडा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – दो दिन पूर्व नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साखरकर नामक व्यक्ति के खेत में स्थित कुएं के पास राकेश रामदेव पासवान नामक 61 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. जिसके बाद जांच-पडताल में पता चला की मृतक व्यक्ति रेलवे का सेवानिवृत्त अधिकारी था और मूलत: बिहार का निवासी रहनेवाला यह व्यक्ति इन दिनों अपने परिवार सहित गुजरात के अहमदाबाद में रहा करता था. इस हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस ने गत रोज शुभम धुर्वे नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं आज इस मामले में मुख्य सूत्रधार रहनेवाले गुलाब पिलाजी बेठे (27) को गिरफ्तार किया गया है.
दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि, गुलाब बेठे मूलत: मध्यप्रदेश के बाडागोदी गांव का निवासी है. जिसकी राकेश पासवान के साथ कुछ अरसा पहले से जान-पहचान थी. चूंकि राकेश पासवान अक्सर ही अपनी खेती-बाडी और संपत्ति के कामकाज को लेकर अपनी कार के जरिये गुजरात से बिहार के बीच आना-जाना करते थे व काम के सिलसिले में उनकी गुलाब बेठे से जान-पहचान हुई थी. इसी के तहत विगत दिनों गुजरात से बिहार की यात्रा के दौरान गुलाब बेठे व राकेश पासवान नांदगांव पेठ में बैठकर शराब पी रहे थे. इस समय शुभम धुर्वे भी उनके साथ था. जो गावरानी शराब बनाने का काम करता है. इस वक्त शराब के नशे में हुए वाद-विवाद के चलते गुलाब बेठे ने राकेश पासवान के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. बाद में उसकी लाश को साखरकर के खेत में लाकर फेंक दिया. हकीकत में दोनों आरोपी इस लाश को कुएं के भीतर फेंकनेवाले थे. किंतु लाश का वजन अधिक रहने के चलते वे लाश को वहीं पर फेंककर भाग गये. बहरहाल पुलिस ने हत्या इस गुत्थी को सुलझाते हुए यहां गत रोज शुभम धुर्वे को नांदगांव पेठ से पकडा था. वहीं मुख्य आरोपी गुलाब बेठे को नांदगांव पेठ थाना पुलिस व अपराध शाखा की टीम ने छिंदवाडा जाकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

Related Articles

Back to top button