एक्साईज के दुय्यम निरीक्षक केवट रिश्वत लेते गिरफ्तार
अधिकारी के कहने पर कर्मचारी ने स्वीकारे पैसे
-
रेस्टॉरेंट पर कार्रवाई न करने 50 हजार मांगे थे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – स्थानीय एन्टीकरप्शन ब्यूरो ने कल गुरुवार को दोपहर अमरावती रेलवे स्टेशन से डिपो रोड पर स्थित मलकापुर अर्बन बैंक के सामने एक्साईज के दुय्यम निरीक्षक संजय उत्तमराव केवट के कहने पर उसके अधिनस्थ कार्यरत कर्मचारी प्रशांत बाबुराव सांगोले को 40 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगहाथों गिरफ्तार किया.
शिकायतकर्ता का शहर में उसके पिता के नाम से लाईसेंस रहने वाला बार रेस्टॉरेंट है. जिसे शिकायतकर्ता चलाते है. एक्साईज के दुय्यम निरीक्षक संजय उत्तमराव केवट और उनके अधिनस्थ कार्यरत कर्मचारी देवीनगर वडाली निवासी प्रशांत बाबुराव सांगोले ने इस बार संचालक से कहा कि उन्होंने उसके स्टॉक रजिस्टर और गोदाम में रखा माल जांचा है. जिसमें फर्क पाया है. इस कारण हम आप पर कार्रवाई कर सकते है. यह कार्रवाई न करने के लिए उसे 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग 16 अगस्त 2020 को की थी. इस तरह की शिकायत बार संचालक ने एन्टी करप्शन ब्यूरो में की. बाद में यह व्यवहार 40 हजार रुपए में तय हुआ था. उसके बाद कल 9 सितंबर को एन्टीकरप्शन ब्यूरो ने जाल रचा और एक्साईज ऑफिस के पास मलकापुर अर्बन बैंक के सामने दुय्यम निरीक्षक संजय उत्तमराव केवट के कहने पर उनके कर्मचारी प्रशांत सांगोले को रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों पकडा. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई एन्टीकरप्शन ब्यूरो के पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड के कहने पर अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावनकर, पुलिस उपअधिक्षक संजय महाजन, पुलिस उपअधिक्षक एस.एस.भगत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संतोष इंगले, संतोष उमरे, नायब पुलिस सिपाही सुनील वर्हाडे, युवराज राठोड, महेंद्र साखरे, अभय वाघ, तुषार देशमुख, निलेश महिंगे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सतिश किटुकले, चंद्रकांत जनबंधु व उपेंद्र थोरात ने की.