खरीदी-बिक्री ऑफिस का सर्वर हुआ डाउन
सुबह से निबंधक कार्यालय में लगी लोगों की भीड
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२४ – स्थानीय जिलाधीश कार्यालय परिसर स्थित जिला निबंधक कार्यालय में मंगलवार की सुबह से सर्वर डाउन रहने के चलते इंटरनेट ने काम करना बंद कर दिया. ऐसे में यहां पर संपत्तियों की खरीदी-बिक्री की रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से रूक गया. जिसकी वजह से यहां पर रजिस्ट्री से संबंधित अपना काम कराने हेतु आये लोगों की काफी भीडभाड लग गयी. उल्लेखनीय है कि, अमरावती शहर व तहसील में आये दिन बडे पैमाने पर संपत्तियों की खरीदी-बिक्री जैसे लेन-देन के व्यवहार होते है और इन सभी व्यवहारों की जिला निबंधक कार्यालय में जाकर पक्की रजिस्ट्री करानी होती है. इसके अलावा इस कार्यालय में विवाह पंजीयन का भी काम होता है. इन दिनों यह सारा कामकाज ऑनलाईन ही होता है. जिसके लिए इंटरनेट की जरूरत पडती है. किंतु मंगलवार की सुबह से इस कार्यालय में सर्वर डाउन था. ऐसे में ऑनलाईन कामकाज की प्रक्रिया पूरी तरह से ठप्प पड गयी और यहां पर काम बुरी तरह प्रभावित हुआ.