अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी फैला रहा सन्नाटा

हर ओर हो रहा लॉकडाउन का कडाई से पालन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – इस समय शहर सहित जिले के सभी इलाकों में लॉकडाउन व संचारबंदी पर बेहद कडाई के साथ अमल किया जा रहा है और शहर के सभी व्यापारिक क्षेत्रों सहित रिहायशी इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है. विगत कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें वायरल की जा रही है कि, प्रशासन का मुस्लिम बहुल क्षेत्रों की ओर कोई ध्यान नहीं है और इन इलाकों में सबकुछ बेरोकटोक चल रहा है. जबकि हकीकत इससे उलट है. हकीकत यह है कि, शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी नागरिकों द्वारा लॉकडाउन व संचारबंदी के नियमों का कडाई से पालन किया जा रहा है और इन इलाकों में कोई भी दूकान खुली नहीं है. साथ ही यहां पर दुकानोें को बंद करवाने के लिए कोई विशेष या कडा पुलिस बंदोबस्त भी नहीं लगाया गया है. यानी मुस्लिम बहुल क्षेत्र के नागरिकों व व्यापारियों द्वारा ही स्वयंस्फूर्त रूप से इस लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है.
दैनिक अमरावती मंडल की टीम ने सोमवार को मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और हमें हर ओर लॉकडाउन का पालन होता दिखाई दिया. इस क्षेत्र की सडकों पर भी अन्य इलाकों की तरह सन्नाटा पसरा पडा था और इक्का-दूक्का लोग ही किसी कार्यवश सडक पर दिखे. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय माहे रमजान का अंतिम चरण चल रहा है तथा अगले दो-तीन दिन में रमजान ईद का पर्व भी पडनेवाला है. अमूमन इस समय मुस्लिम बहुल इलाकों में जबर्दस्त चहल-पहल और भीडभाडवाला दृश्य दिखाई देता है. किंतु गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद जैसे खुशियोंवाले पर्व पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रोें में सन्नाटा व्याप्त है और सभी लोग अपने-अपने घरों में रहते हुए ही माहे रमजान से संबंधित सभी धार्मिक विधियां पूर्ण कर रहे है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को बेसिरपैर की अफवाहों के अलावा कुछ और नहीं कहा जा सकता.

Related Articles

Back to top button