जिले सहित संभाग में बांधों की स्थिति समाधानकारक
अप्पर वर्धा बांध में है 44.65 फीसद जलसंग्रह
-
जिले के कुल 90 बांधों में 38.68 फीसद पानी भरा हुआ
-
संभाग के 511 बांध 31.48 फीसद भरे हुए
अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – बारिश के जारी मौसम की शुरूआत बेहद समाधानकारक रही और शुरूआती दौर में चहुंओर अच्छीखासी वर्षा हुई. इसकी वजह से बारिश के शुरूआती दौर में भी जिले सहित संभाग के सभी छोटे-बडे व मध्यम बांधों में जलसंग्रह की स्थिति बेहद शानदार है. जिसके तहत अमरावती जिले के एकमात्र व सबसे बडे प्रकल्प अप्पर वर्धा बांध में इस समय 44.65 फीसद जलसंग्रहण है. इस बांध की कुल जलसंग्रहण क्षमता 564.05 दलघमी है और यहां पर इस समय 251.85 दलघमी जलसंचय उपलब्ध है.
वहीं जिले के पांच मध्यम प्रकल्पों शहानुर (37.86), चंद्रभागा (48.44), पूर्णा (54.6), सापन (52.33) व पंढरी (5.09) में औसत 79.60 दलघमी यानी 36.57 फीसद जलसंग्रहण है. इसके अलावा जिले के 84 लघु प्रकल्पों में औसत 60.36 दलघमी यानी 26.40 फीसद जलसंग्रहण है. जिले के कुल 90 छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में 1010.36 दलघमी की जलसंग्रहण क्षमता है. जहां पर इस समय 391.81 दलघमी जलसंग्रहण है. जो कुल क्षमता की तुलना में 38.78 फीसद है.
समूचे संभाग में कुल 9 बडे बांध है. जिनकी जलसंग्रहण क्षमता 1399.91 दलघमी है. यहां इस समय 522.02 दलघमी यानी औसत 37.29 फीसद जलसंग्रहण है. वहीं संभाग के कुल 25 मध्यम प्रकल्पों में 733.15 दलघमी जलसंग्रहण क्षमता है. जहां इस समय 36.81 फीसद यानी 269.87 दलघमी जलसंग्रहण है. इसके अलावा संभाग के कुल 477 लघु प्रकल्पों की जलसंग्रहण क्षमता 1150.54 दलघमी है. जहां इस समय 21.02 फीसद यानी 241.90 दलघमी जलसंग्रहण है. उपरोक्त आंकडों के लिहाज से संभाग के कुल 511 छोटे-बडे व मध्यम प्रकल्पों में 3283.60 दलघमी की संग्रहण क्षमता है. जहां इस वक्त 1033.79 दलघमी यानी 31.48 फीसद जलसंग्रहण है.