चुनाव के दौरान वर्धा के भाजपा प्रत्याशी की तथाकथित आडियो क्लिप वायरल
रामदास तडस ने पुलिस में शिकायत कर की दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग
वर्धा/दि. 26 – वर्धा संसदीय क्षेत्र के भाजपा उमीदवार रामदास तडस ने सोशल मीडिया व न्यूज चैनल पर वायरल हो रही तथाकथित आडियो क्लिप को लेकर वर्धा शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर सायबर पुलिस के जरिए इस मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
रामदास तडस ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया और न्यूज चैनल पर उनकी और प्रदीप महाजन के बीच संभाषण होने का दावा करनेवाली आर्टिफिशीयल इंटेलिजंस द्वारा तैयार की गई आडियो क्लिप वायरल हो रही है. भाजपा प्रत्याशी तडस का कहना है कि उनका इस आडियो क्लिप संभाषण से कोई संबंध नहीं है. कोई उनके विरोध में दुष्प्रचार कर रहा है. इस कथित क्ेिलप में रामदास तडस से किसान से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उनके द्वारा जवाब दिया गया कि वर्तमान में कोई विरोधी नहीं है और सरकार सरकार विरोधी पूछे गए सवाल में उन्हें घर बैठने कहा गया है. तडस का कहना है कि इस कथित आडियो क्ेिलप में संभाषण अथङ्घा आवाज उनका नहीं है. इसकी किसी भी तरह की जांच न करते हुए उसे वायरल किया गया है. इस कारण इसकी जांच कर दोषियों पर कडी कार्रवाई करने की मांग उन्होंने की है.