बुलढाणा/दि.२६– लोणार सरोवर क्षेत्र का पर्यटन की द़ृष्टी से विकास करने के लिहाज से राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देशों पर दो समितियों की स्थापना की गई है. इनमें अमरावती के विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में लोणार सरोवर के विकास प्रारूप अमंल समिति के अलावा राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लोणार सरोवर विकास प्रारूप संनियंत्रण समिति का समावेश है. लोणार सरोवर का विकास कर उसे पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए यह समितियां गठित की गई है. जिसके चलते सांसद प्रतापराव जाधव व विधायक डॉ. संजय रायमुलकर के प्रयास सफल हुए है.
बता दें कि लोणार सरोवर की वैश्विक विरासत का जतन करने के संबंध में उच्च न्यायालय ने बार-बार निरीक्षण किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देशों पर समितियों का गठन किया गया. लोणार सरोवर विकास प्रोरूप अमंल समिति में अमरावती संभागीय आयुक्त अध्यक्ष रहेंगे. जबबि बुलढाणा के जिलाधिकारी सदस्य सचिव है.
इसके अलावा प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (नागपुर), मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग (अमरावती), जीवन प्राधिकरण के मुख्य अभियंता (अमरावती), भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीक्षक (नागपुर), महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के प्रादेशिक प्रबंधक (अमरावती), न्यायालयीन मित्र, उपविभागीय अधिकारी व लोणार पालिका के मुख्याधिकारी सदस्य की भूमिका निभाएंगे.
इसके अलावा लोणार सरोवर विकास प्रारूप सनियंत्रण समिति के अध्यक्ष मुख्य सचिव के काम संभालेंगे. इस समिति में अप्पर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव वित्त, अपर मुख्य सचिव नियोजन, प्रारूप संबंधित विभाग के अप्पर मुख्य सचिव प्रधान सचिव, विभागीय आयुक्त अमरावती, जिलाधिकारी बुलडाणा, लोणार पालिका के मुख्याधिकारी सदस्य रहेंगे.