केंद्र के दिए वेेंटिलेटर राज्य सरकार ने खोलकर भी नहीं देखे
नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप
अमरावती/दि. 16 – अकोला में कोविड संक्रमित मरीजों की स्थिति तथा उपाय योजनाओं की समीक्षा करने हेतु राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस रविवार को अकोला जिले के दौरे पर पहुंचे. इस समय उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को कोविड संक्रमण काल के दौरान भरपूर सहायता दी है. जिसके तहत रेमडेसिविर व ऑक्सिजन सहित कई वेंटिलेटर भी दिये गये, लेकिन राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ने कई वेंटिलेटरों को खोलकर भी नहीं देखा है. जिसकी वजह से एक तरफ वेंटिलेटर धूल खाते पडे है, वहीं दूसरी ओर वेंटिलेटर के अभाव में राज्य के नागरिकों की जान जा रही है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार अपनी नाकामी को छिपाने हेतु केंद्र सरकार पर महाराष्ट्र की मदद नहीं करने का आरोप लगा रही है और सरकार में शामिल नेता खुद को राज्य की जनता के प्रति फिक्रमंद दिखाने का ढोंग कर रहे है.