मुख्य समाचारविदर्भ

अनाप-शनाप बिलों की छूट के संबंध में कोई गलती हुई होगी को राज्य सरकार को करनी पड़ेगी दुरूस्त

राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने पत्र परिषद में दी जानकारी

नागपुर/दि.१८ – बिजली बिल छूट को लेकर ग्राहकों के साथ कुछ गलत हो रहा होगा तो राज्य सरकार को गलती में सुधार करना पड़ेगा. इस आशय का मत राज्य के राहत व पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने पत्रकार परिषद में जताया.
लॉकडाउन के दौर में ग्राहकों को भेजे गए अनाप शनाप बिज कम करने के आश्वासन पर राज्य सरकार पलट गयी है. बिजली ग्राहकों को बिल का भुगतान करना ही पड़ेगा, ग्राहकों को कोई भी छूट देना संभव नहीं होने की जानकारी उर्जा मंत्री नितीन राऊत ने मंगलवार को मुंबई में दी थीं. वडेट्टीवार ने कहा कि यदि कोई गलती हुई होगी तो वह गलती दुरूस्त करने की भूमिका राज्य सरकार को लेनी पड़ेगी. वहीं इस संबंध में मंत्री मंडल में चर्चा की जाएगी और चर्चा होना भी जरूरी है. उर्जा विभाग ने जो निर्णय लिया है, उस पर मंत्री मंडल में चर्चा की जाएगी. अनाप शनाप बिजली बिल कम किए जाए इसे लेकर लोगों की भावनाएं तीव्र देखने को मिल रही है. रोजाना लोग मिलते है और छूट के बारे में पूछताछ करते है. बिजली बिल छूट के संबंध में गलत होने पर उस पर चर्चा की जाएगी.

Related Articles

Back to top button