मुंबई./दि.9 – शहरी क्षेत्र मेें जमीन धारकों हेतु अकृषक कर को माफ करने की मांग पर राज्य सरकार द्बारा विचार किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी राज्य के राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल द्बारा गत रोज मुंबई में दी गई. बता दें कि, महाराष्ट्र जमीन राजस्व संहिता 1966 के अनुसार नागरी क्षेत्र में अकृषक कर के आकार का प्रमाण दर तय किया जाता है तथा निवासी, औद्योगिक व वाणिज्यिक प्रयोजन हेतु उपयोग में लाए जाने वाली जमीन पर अकृषक कर लिया जाता है. ऐसे में गत रोज राज्य के शहरी क्षेत्र में गृहनिर्माण संस्थाओं पर लागू रहने वाले अकृषक कर को रद्द करने से संबंधित मांग को लेकर सह्याद्री अतिथि गृह में बैठक बुलाई गई थी. जिसमें राजस्व मंत्री विखे पाटिल ने उपरोक्त जानकारी दी.