देश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार
इस्तीफे का विषय हुआ खत्म, अब काम शुरु
बारामती में बोले शरद पवार, गृह नगर में हुआ जोरदार स्वागत

बारामती/दि.6 – विगत कुछ दिनों से चल रही राजनीतिक उथल-पुथल व उहापोह वाली स्थिति के बाद राकांपा सुप्रीमो शरद पवार आज अपने गृह नगर बारामती पहुंचे. जहां मालेगांव स्थित गोविंदबाग निवासस्थान के प्रवेश द्बार पर राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शरद पवार का जंगी स्वागत किया. इस समय मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों द्बारा इस्तीफा एपीसोड को लेकर पूछे गए सवाल पर शरद पवार ने केवल इतना ही कहा कि, अब इस्तीफे वाला विषय उनके लिए खत्म हो चुका है और अब वे अपने काम पर लगने वाले है. गोविंदबाग से बाहर निकलते समय शरद पवार ने मीडिया कर्मियों के साथ बमुश्किल 13 सेकंड का ही संवाद साधा और केवल एक सवाल का जवाब देकर वे आगे बढ गए.