मुख्य समाचारविदर्भ

वर्धा में चलते टैंकर की केबिन जलकर खाक

जनहानी टली, परिसर भी बचा

वर्धा प्रतिनिधि/दि.१२ – पुलगांव से देवली की ओर जा रहे हिंदूस्थान पेट्रोलियम के एमएच 48/एवाय-4876 नंबर के खाली टैंकर की केबिन को अचानक आग लगी. चालक ने सतर्कता दिखाते हुए टैंकर सडक के किनारे उतारा और स्वयं की जान बचाई. यह घटना गुरुवार रात 12 बजे के दौरान देवली-पुलगांव मार्ग पर जामनी शिवार में घटीत हुई. देवली पुलिस ने अग्निशमन की गाडी भेजकर आग पर नियंत्रण पा लिया. इस आग की भिषणता इतनी थी कि केबिन व दोनों टायर जलकर खाक हुए. इसमें टैंकर का भारी नुकसान हुआ है.

Back to top button