अमरावतीमुख्य समाचार

अंबादेवी मंदिर में घूसे आंतकियों को पकडकर भक्तों को सकुशल निकाला गया

आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त विख्यात मंदिरों की सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल

* भारी संख्या में नागरिक खडे रहकर नजारा देखते रहे
अमरावती/दि. 16– सुबह 11 बजे का समय और विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शनार्थ भीड. ऐसे में अचानक आतंकवाद निरोधक दल, एटीएस, बीडीडीएस, क्यूआरटी दल समेत पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का दल बडी संख्या में मंदिर परिसर में आ पहुंचा. यह देख भक्तगण भयभीत हो गए. मार्ग से गुजरने वाले नागरिकों की भीड भी जमा हो गई. चारों तरफ से सशस्त्र पुलिस जवानों ने मंदिर परिसर को घेर लिया. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था. कुछ समय तक चले अभियान के बाद जब मंदिर से श्रद्धालु सकुशल बहार निकले और पुलिस की मॉकड्रिल रहने का पता चला तब नागरिकों ने राहत की सांस ली.
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाने वाली है. इस उत्सव को लेकर संपूर्ण देश में भारी उत्साह है. हर मंदिरों सहित सभी धार्मिक स्थलों पर नागरिकों व्दारा विविध धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं. विख्यात मंदिरों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. 22 जनवरी के तीन दिन बाद बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है. इस निमित्त आज सुबह 11 बजे पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के निर्देश पर अंबादेवी मंदिर परिसर में मॉकड्रिल की गई. अचानक पुलिस का कारवा मंदिर परिसर में पहुंचने से कुछ समय के लिए भक्तगणों मेें अफरातफरी मच गई. पुलिस ने मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया था. क्यूआरटी व आतंकवाद निरोधी दल के सशस्त्र जवान मंदिर में सतर्कता से घुसे, उन्हें सूचना मिली थी कि मंदिर में कुछ श्रद्धालुओं को बंधक बनाकर बम रखे गए हैं. सशस्त्र जवानों ने मुश्तैदी से मंदिर में घुसकर आतंकियो को दबोच लिया और बंधक श्रद्धालुओं को सकुशल बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की. मंदिर के बाहर खडे सैकडों नागरिक यह नजारा रेख रहे थे. जब नागरिकों को पता चला कि यह मॉकड्रिल है तब सभी ने राहत की सांस ली.

Related Articles

Back to top button