मुख्य समाचारविदर्भ

अमरावती का चोर ४५० सिलेंडर लदा ट्रक चुराकर भागा

जाम में हुआ गिरफ्तार, दो साथीदार फरार

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२२ – वर्धा रोड पर खापरी स्थित हिंदुस्थान पेट्रोलियम कंपनी के सामने ४५० सिलेंडर लदे हुए खडे ट्रक को लेकर फरार हो जानेवाले एक चोर को बेलतरोडी पुलिस ने जाम में गिरफ्तार किया है. इस चोर का नाम कैलाश बाबुलाल राठोड (४९, रतनगंज, अमरावती) बताया गया है. इस चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उसके द्वारा चुराये गये ट्रक और ट्रक में लदे ४५० गैस सिलेंडरों (Gas cylinders) को बरामद करने सफलता प्राप्त की है. इस मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक न्यू सुभेदार ले-आउट परिसर निवासी नितीन मोहनराव बेलखोडे (३३) की मालकीवाला जीपीएस सुविधायुक्त ट्रक क्रमांक एमएच ३१/सीबी ७६५१ को लेकर ट्रक चालक राजेंद्र रम्मुलाल अजीत एचपी कंपनी के खापरी स्थित डिपो में आया था और उसने ट्रक में ४५० सिलेंडर लदवाये. इसी दौरान ट्रक चालक को अपनी तबियत बिगडती महसूस हुई और उसने इस बारे में ट्रक मालिक नितीन बेलखोडे को जानकारी दी. साथ ही वह डिपो के सामने ही ट्रक को खडा कर आराम करने हेतु अपने घर चला गया.
इसी दौरान तीन लोग वहां पहुंचे और उन्होंने ट्रक का दरवाजा खोलकर ट्रक में लगी जीपीएस सिस्टीम का वायर तोड दिया. पश्चात वे ट्रक लेकर चंद्रपुर की ओर रवाना हो गये. किंतु चोरों को यह पता नहीं था कि, वायर तोडने के बाद भी जीपीएस सिस्टीम अगले बारह घंटे तक काम करती रहती है. जिसके चलते ट्रक मालिक नितीन को पता चल गया कि, उनका ट्रक खापरी से चंद्रपुर की ओर जा रहा है. ऐसे में उन्होंने तुरंत ही बेलतरोडी पुलिस स्टेशन से संपर्क कर इस मामले की जानकारी दी और बेलतरोडी पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज करते हूए इस ट्रक का पीछा करना शुरू किया. इसी दौरान यह ट्रक जाम शहर में रूका होने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने जाम में कैलाश राठोड को सुनियोजीत ढंग से गिरफ्तार किया और उसके पास से ट्रक और ट्रक में लदे ४५० सिलेंडर जब्त किये. हालांकि इस दौरान कैलाश राठोड के दो साथीदार फरार होने में कामयाब हो गये. पुलिस ने कैलाश को सोमवार की दोपहर अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने कैलाश राठोड को २७ सितंबर तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है. इस मामले में कैलाश के दो साथियों की तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button