मुख्य समाचार

तीनों आरोपी पुलिस के हाथ लगे

घर में घुसकर युवक की बेरहमी से हत्या का मामला

  • कीडनैप किये आरीफ को अमरावती में छोडा
  • अवैध तरीके से चल रहे शराब के व्यवसाय को लेकर था विवाद

तिवसा प्रतिनिधि/ दि.१० – अवैध शराब व्यवसाय को लेकर पुरानी रंजीश के चलते कल रविवार की दोपहर ३.३० बजे आंबेडकर चौक निवासी एक युवक के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के सामने सपासप चाकू से वार कर हत्या कर डाली. इतना ही नहीं तो पडोस में रहने वाले व्यक्ति को भी अपने साथ उठाकर ले गए थे. इस मामले में पुलिस ने तेजी से तलाश करते हुए अमरावती के ३ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कीडनैप किय आरिफ नाम के व्यक्ति को अमरावती ले जाकर छोड दिया था, ऐसी जानकारी तिवसा की थानेदार रिता उईके ने दी. अतुल qसघन (बेलोरा, चांदुर बाजार), नितीन काले व प्रतिक गोंडाणे (दोनों अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों का नाम है. अजय बाबाराव दलाल (२५, तिवसा) यह हमले में मरने वाले युवक का नाम है. जानकारी के अनुसार आरोपी व मृतक के बीच  अवैध तरीके से किये जा रहे शराब व्यवसाय को लेकर काफी पुराना विवाद था. कल अवसर पाकर आरोपी अजय दलाल के घर चार पहिया वाहन से पहुंचे और आव देखा ना ताव अपने पास से चाकू निकालकर पैरों पर सपासप चाकू से वार करना शुरु किया. जब घर के सदस्य बीच बचाव के लिए दौडे तो उनके कनपटी पर बंदूक अडाकर उनकों बीच में आने से मना कर दिया. इतना ही नहीं तो चाकू मारकर चाकू जांघ में ही छोड दिया. इसके बाद आरोपी अमरावती-नागपुर महामार्ग से फरार हो गए. मगर इस बीच बचाव करने आये पडोसी आरिफ नामक व्यक्ति को अपने साथ उठाकर ले गए.

दूसरी तरफ खून से लतपत अजय दलाल को पहले तिवसा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. मगर हालत नाजूक होने के कारण अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया तब तक अजय दलाल का खून काफी बह चूका था और उसकी अमरावती जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. दिन दहाडे इतनी बडी घटना शहर में होने से पूरा परिसर दहल गया. इसके बाद पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु की. पुलिस को यह भनक लग चुकी थी कि वे आरोपी अमरावती के है. पूरी रात तलाशी के बाद तिवसा पुलिस ने आज तडके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. थानेदार रिता उईके ने यह भी बताया कि आरोपियों ने कीडनैप किये आरिफ नामक व्यक्ति को अमरावती में ले जाकर छोड दिया था. पुलिस आज उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. पुलिस को उम्मीद है कि पुलिस कस्टडी के दौरान इस हत्या के रहस्य का पर्दाफाश होगा.

Related Articles

Back to top button