अमरावतीमुख्य समाचार

टूर पैकेज का झांसा देनेवाले ठगबाज को पुणे से लिया हिरासत में

 फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – टूर पैकेज के नाम पर 55 हजार रूपये से शहर के व्यापारी को लूटनेवाले ठगबाज को फ्रेजरपुरा पुलिस की टीम ने पुणे के अशोक नगर से हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के युवा व्यापारी परीक्षित भांबुरकर को 2 जनवरी 2021 में अनिकेत दामले ने टूर पैकेज के संदर्भ में जानकारी दी थी. अनिकेत दामले से परीक्षित की पहचान एक साल पहले हुई थी. जिसके बाद से अनिकेत दामले परीक्षित के मोबाइल पर टूर पैकेज स्कीम को लेकर जानकारी भेजता था. बीते 2 जनवरी को अनिकेत दामले द्बारा टूर पैकेज में संदर्भ में दी गई जानकारी के बाद वह पैकेज पसंद आने पर खाद कंपनी में डीलर के रूप में काम करनेवाले 15 लोगों को उसने गोवा भेजने की योजना बनाई. जिसके बाद परीक्षित ने अनिकेत दामले की कंपनी के साथ समझौता करते हुए प्रत्येक 14800 रूपये की तर्ज पर कुल 2 लाख 22 हजार रूपये हालीडेज कंपनी को अनिकेत द्बारा बताये गये एकाउंट नंबर 0668102000013174 आयडीबीआय बैंक में भेजने की बात तय हुई. इसके बाद शुरूआत में एनईएफटी द्बारा 40 हजार रूपये भेजे. इसके अलावा 13 जनवरी को 15 हजार रूपये कुल 55 हजार रूपये भेजे. 15 जनवरी को गोवा जाने के लिए इंडिगो एरोप्लेन का टिकट कन्फर्मेशन व होटल बुकिंग नहीं दी गई. जिसके बाद अनिकेत दामले को फोन करने पर उसने टालमटोल जवाब दिए व मोबाइल फोन स्वीच ऑफ कर दिया. टूर संदर्भ में टिकट नहीं देने और रूपये भी नहीं लौटाने के चलते धोकाधडी होने पर परीक्षित भांबुरकर ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पुणे के अशोक नगर से आरोपी अनिकेत दामले को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त आरती सिंह के मार्गदर्शन में फ्रेजरपुरा के पीआय पुंडलिक मेश्राम, पीएसआय राजमुले, पुलिस कर्मचारी शेखर गायकवाड, सूरज पवार ने की.

 

Related Articles

Back to top button