मुख्य समाचारविदर्भ

बाघों के अवयवों की तस्करी करनेवाला आरोपी धरा गया

 मध्यप्रदेश से हुई गिरफ्तारी

  • बाघ के पंजे व चमडा जप्त

नागपुर/प्रतिनिधि दि.31 – बाघ के अवयवों की तस्करी करनेवाले एक आरोपी को नागपुर वनविभाग के पथक द्वारा मध्यप्रदेश स्थित बिछवा सहानी गांव से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास से बाघ के पंजे व चमडे सहित अन्य साहित्य भी बरामद किये गये है. हिरासत में लिये गये आरोपी का नाम मोतीलाल केजा सलामे (55) बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक विगत कई दिनों से वनविभाग द्वारा वन्यजीव तस्करी के मामलों में लिप्त आरोपियों पर कार्रवाई हेतु प्रयास किये जा रहे थे. इस संदर्भ में एक गुप्त सूचना मिलने पर वनविभाग द्वारा एक पथक तैयार किया गया. जिसे मध्यप्रदेश भेजा गया. इस पथक ने बिछवा सहानी गांव में जाकर छापा मारा और मोतीलाल सलामे को हिरासत में लेने के साथ ही सलामे के घर से बाघ के चार पंजे व चमडा बरामद किये गये. जिसके पश्चात आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम अंतर्गत अपराध दर्ज करते हुए उसे प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी के सामने हाजीर किया गया और अदालत ने आरोपी को 3 अगस्त तक वन विभाग की कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. आरोपी द्वारा बाघ का चमडा और पंजे कहां से लाये गये, बाघ का शिकार कहां किया गया, इस तस्करी में उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल है, इन बातों का अभी खुलासा होना बाकी है. किंतु वनविभाग द्वारा अनुमान जताया गया है कि, यह व्यक्ति व्याघ्र तस्करी के किसी बडे रैकेट का हिस्सा है और इस तस्करी के तार कई अन्य लोगों से जुडे हुए है. जिनके बारे में जल्द ही जानकारी सामने आयेगी.

Related Articles

Back to top button