* संतप्त नागरिकों ने महामार्ग पर रोककर किया ट्रक को जलाने का प्रयास
उमरखेड (यवतमाल)/दि.25– घर के सामने से जा रहे महामार्ग पर खेल रही 5 वर्षीय बालिका को तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने कूचल दिया. इस दुर्घटना में बालिका की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना गुरुवार को दोपहर 3 बजे के दौरान नागपुर-तुलजापुर महामार्ग पर सुकली के पास घटी. बालिका को कुचलने के बाद यह ट्रक सामने से आ रही एसटी बस से टकराता हुआ उमरखेड की तरफ निकल गया. कुछ लोगों ने उसका पीछा कर ट्रक चालक की जमकर धुनाई की. साथ ही ट्रक जलाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने समय पर पहुंचकर चालक को कब्जे में कर लिया.
जानकारी के मुताबिक मृतक बालिका का नाम तश्कीन फातेमा शेख माजिद (5) है. जबकि आरोपी ट्रक चालक का नाम मध्यप्रदेश निवासी सुनीलकुमार भोले पटेल (34) है. बताया जाता है कि तश्कीन के घर के सामने से ही नागपुर-बोरी-तुलजापुर महामार्ग गया है. यहां उड़ान पुल का काम प्रलंबित है. गुरुवार को दोपहर तश्कीन अपने घर के सामने खेल रही थी, तब महागांव की तरफ से उमरखेड़ की तरफ जाने वाले ट्रक क्र. एमएच-40-सीडी-9552 के चालक ने अपनी गाड़ी लापरवाही से चलाते हुए तश्कीन को कुचल दिया. इस हादसे में बालिका की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. बालिका को कुचलने के बाद यह ट्रक सामने से आ रही आदिलाबाद-माहुर बस से टकराता हुआ उमरखेड़ की तरफ तेज रफ्तार से निकल गया. भाग्यवश बस से भिड़ंत न होने के कारण यात्री बाल-बाल बच गए. सुकली ग्राम के कुछ युवकों ने पीछा कर ट्रक को उमरखेड़ शहर के आंबेडकर चौक में पकड़ लिया. पश्चात चालक की बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान वहां पहुंचे पुलिस जमादार संदीप ठाकुर और गिरुप्पा मुसले ने ट्रक चालक को पुलिस स्टेशन रवाना किया. तब तक संतप्त युवकों ने ट्रक कब्जे में लेकर घटनास्थल की तरफ ले जाकर जलाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर सुकली के पास इस ट्रक को रोक कर बड़ा अनर्थ टाल दिया. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.