अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रक मालिक ही निकला ट्रक चालक का हत्यारा

सोयाबीन लूटकर एमपी में बेचा

अमरावती/ दि.1३ – ट्रक में सोयाबीन लेकर जा रहे ट्रक चालक की पत्थर से कुचलकर हत्या किये जाने का मामला निंभी गांव के पास सामने आया था. जिसमें ट्रक चालक छिंदवाडा निवासी नंदकिशोर उईके की हत्या करने वाला आरोपी ट्रक मालिक ही निकला. कर्ज चुकाने के लिए ही ट्रक मालिक ने नंदकिशोर को शिकार बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार निंभी गांव के पास राज्य महामार्ग से सटे सडक किनारे 30 से 35 आयु समुह वाले अज्ञात युवक का शव पाये जाने की जानकारी मंगलवार को शिरखेड पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पडताल की. इस समय युवक के सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या की गई व पहचान न हो इसलिए पत्थर से चेहरों को कुचलकर फेंक दिया. इस मामले में निंभी के पुलिस पाटिल की शिकायत पर शिरखेड पुलिस ने अज्ञात हत्यारोें के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया और जांच शुरु की. मृतक की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने सबसे पहले आसपास के ग्रामीण इलाकों में जांच पडताल की. मृतक के दाहिने हाथ पर नंदकिशोर नाम गोंदा हुआ था और कंधे पर ओम और मोर का पंख गोंदा हुआ था. दाहिने कान में सफेद धातू के रिंग और शरीर पर बरमोडा पहना हुआ था. पुलिस ने सबसे पहले मृतक की शिनाख्त करायी. जिसमें मृतक छिंदवाडा निवासी नंदकिशोर उईके होने की बात पता चली. इसके बाद ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन. ने मामले की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा को सौंपी. ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने शिरखेड पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच पडताल आरंभ की. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक छिंदवाडा के उमरी नाला का रहनेवाला है और वह उमरी नाला के नारायण घोगरे के ट्रक पर चालक के रूप में कार्यरत था. इसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक को हिरासत में लिया और पूछताछ आरंभ की. इस समय उसने बताया कि मृतक ४ जून को छिंदवाडा से एशियन पेंट का माल लेकर अकोला गया था. उस समय ट्रक में वह अकोला होने की जानकारी दी. लेकिन ट्रक मालिक की बातों पर शक होने से पुलिस ने अन्य ट्रक चालकों से पूछताछ की और सीसीटीवी फूटेज जांचे. इस समय पता चला कि वह अकेला नहीं था. उसके साथ अन्य एक व्यक्ति होने की बात पता चली. ट्रक मालिक से दुबारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि दूसरा व्यक्ति उसके ही ट्रक पर चालक के रूप में काम करनेवाला प्रकाश साहू होने की जानकारी दी. पुलिस ने पहली बार झूठी जानकारी देने पर ट्रक मालिक से सख्ती से पूछा तो उसने अपराध कबूल किया. उसने बताया कि ट्रक चालक प्रकाश साहू के साथ मिलकर यह प्लान बनाया था. अकोला से नागपुर के लिए सोयाबीन की ट्रीप ले जाकर सोयाबीन लूटकर दूसरे अन्य व्यापारी को बेचने का पूरा प्लान बनाया था. इसी तरह उसने अकोला से नागपुूर के लिए सोयाबीन भरकर नागपुर ना ले जाते हुए छिंदवाडा में गया. यहां पर एक व्यापारी को माल बेच दिया. इसके बाद ट्रक मालिक व प्रकाश साहू ने मृतक यह शराब पीने का अधीन होने से वह शराब के नशे में कहीं पर भी बडबडा ना दें और अपना पर्दाफाश ना हो इसी भय से दोनों से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र में लाकर शव फेंक दिया व मृतक का चेहरा पत्थर से कुचल दिया. वहीं ट्रक को नागपुर रोड पर नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में लाकर छोड दिया और वापस छिंदवाडा लौट आए. दोनों आरोपियों को पुलिस ने ४८ घंटे में हिरासत में ले लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक शाम घुगे, डीवायएसपी कविता फडतारे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के प्रभारी अधिकारी तपन कोल्हे, सहायक पुलिस निरीक्षक गोपाल उपाध्याय, पीएसआई विजय गराड, सूरज सुसतकर, आशीष चौधरी, सायबर सेल, शिरखेड पुलिस थाने के केशव ठाकरे, स्वपनिल ठाकरे, सचिन बोंडे, मनोज टप्पे, अनूप मानकर, छत्रपति करपते, अमीत आवारे, रामेश्वर इंगोले, उमेश कुंभेकर ने की.

Related Articles

Back to top button