बुलढाणा/दि.15 – गत रोज बुलढाणा-मलकापुर राज्यमार्ग स्थित राजूर घाट में एक महिला के साथ लूटपाट करते हुए 8 लोगों द्बारा सामूहिक दुराचार किए जाने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर महिला के साथ मौजूद उसके रिश्तेदार द्बारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले में उस समय अचानक मोड आ गया. जब खूद पीडित महिला ने यह कहते हुए अपनी वैद्यकीय जांच कराने से इंकार कर दिया कि, उसके साथ कोई दुराचार नहीं हुआ है. बल्कि जब वह राजुरघाट स्थित देवी मंदिर में अपने 2 रिश्तेदारों के साथ रुकी हुई थी, तो कुछ लोगों ने उसके साथ लूटपाट करते हुए 45 हजार रुपए जरुर छीने थे.
बता दें कि, कल देर रात अपने 2 रिश्तेदारों के साथ मंदिर परिसर में आसरे के लिए रुकी एक महिला के साथ लूटपाट करते हुए उसे चाकू का धाक दिखाकर 8 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की जानकारी सामने आते ही बुलढाणा जिले में हडकंप मच गया था और घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र के विधायक संजय गायकवाड खुद देर रात पुलिस थाने पहुंचे तथा उन्होंने 3 घंटे तक पुलिस थाने में डेरा जमाए रखने के साथ ही पुलिस अधीक्षक से बात करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की थी. इस संदर्भ में महिला एवं उसके साथ रहने वाले व्यक्ति ने बोराखेडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, पीडित महिला सहित अन्य 2 लोग गुरुवार 13 जुलाई की शाम राजूर घाट स्थित देवी मंदिर परिसर में रुके हुए थे. इस समय 8 लोगों ने चाकू का धाक दिखाते हुए उनके पास से 45 हजार रुपए लूट लिए. इन 8 लोगों मेें से 2 लोगों ने उनके गले पर चाकू लगा रखा था. जिसके बाद पीडित महिला को पास ही स्थित खाई में ले जाकर 8 लोगों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया. आरोपियों में से एक व्यक्ति घटनास्थल के पास ही स्थित मोहेगांव का निवासी बताया गया था. ऐसे में इस घटना को लेकर बुलढाणा जिले में अच्छी खासी सनसनी मच गई थी और पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन करनी भी शुरु कर दी थी. वहीं इसके बाद मोताला की अदालत ने पीडित महिला का इन कैमरा जवाब दर्ज किया, तो पीडित महिला ने अपने साथ किसी भी तरह का दुराचार होने की बात से इंकार करते हुए बताया कि, मोताला घाट में चेहरे पर रुमाल बांधकर आए युवकों ने उसे डराते-धमकाते हुए उसके पास से 45 हजार रुपए सहित जरुरी दस्तावेज छीन लिए. साथ ही उसका व उसके रिश्तेदार का मोबाइल से एक साथ फोटो निकालते हुए मामले की शिकायत देने पर उसे बदनाम करने की धमकी भी दी. जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इसके साथ ही उक्त महिला ने अपने साथ कोई दुराचार नहीं होने की बात कहते हुए मेडिकल जांच कराने से भी इंकार कर दिया.