देश दुनियामुख्य समाचार

समूचे विश्व की हिंदुत्व पर निगाहे, प्रत्येक हिंदू तक पहुंचना होगा

थायलैंड में संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रतिपादन

बैंकॉक दि.24 – इस समय समूचे विश्व की निगाहे हिंदुत्व की ओर है. ऐसे में हमे प्रत्येक हिंदू तक पहुंचना होगा. साथ ही भौतिकवाद, साम्यवाद व पुंजीवाद के प्रयोग पश्चात डगमगा रही दुनिया को आनंद एवं समाधान का मार्ग भारत ही दिखाएगा. इस आशय का प्रतिपादन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत द्वारा किया गया.
थायलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित तीसरी विश्व हिंदू कांग्रेस के उद्घाटन सत्र में उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दुनिया के सभी विचारकों, कार्यकर्ताओं, नेताओं व उद्योजकों से आवाहन किया कि, वे दुनिया भर में बसे सभी हिंदुओं से संपर्क करते हुए पूरी दुनिया के हिंदुओं को एकत्रित करें. इसके साथ ही मोहन भागवत ने यह भी कहा कि, दुनिया में विगत 2 हजार वर्षों के दौरान आनंद व शांति के लिए कई धर्मो से संबंधित प्रयोग किए गए है तथा भौतिकवाद, साम्यवाद व पुंजीवाद के प्रयोग भी किए जा चुके है. लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. वहीं अब कोविड की महामारी के बाद दुनिया ने इस पर पुनर्विचार करना शुरु किया है और पूरी दुनिया को उम्मीद है कि, भारत ही अब विश्व को एक नया रास्ता दिखा सकता है. जिसके लिए हमें पूरी दूनिया के हिंदुओं को एकजूट करना होगा. इसके लिए हमें दुनिया भर में बसे हिंदुओं से संपर्क करना होगा और अपने परंपराओं व मूल्यों को उन तक पहुंचाना होगा.

Related Articles

Back to top button