मुख्य समाचारविदर्भ

पत्नी ने ईट और पत्थर से कुचलकर पति को मार डाला

धनज थाना क्षेत्र के हिंगणवाडी गांव की घटना

धनज/प्रतिनिधि दि.१८ – स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले ग्राम हिंगणवाडी में एक महिला ने घरेलू विवाद के चलते पति की पत्थर व ईट से सर कुचलकर हत्या की. दिल दहलानेवाली यह घटना १६ जून को मध्यरात्रि के दौरान घटी. मृतक की बेटी शीतल प्रवीण धवणे (वाढोणा सिध्दनाथपुर, अमरावती) ने धनज पुलिस थाने में दर्ज की हुई शिकायत में कहा कि वह मायके हिंगणवाडी में दो दिन पहले आयी थी. मृतक संतोष संभाजी कांबले यह उसके पिता संभाजी कांबले व मां रेखा कांबले के साथ घरकुल के मुद्दे पर हमेशा विवाद करती थी. उसकी मां सुनीता कांबले से भी मारपीट करते थे. इसी तरह का प्रकार १६ जून रात के दौरान घटित हुआ. शराब के नशे में पिता संभाजी कांबले ने दादाजी संभाजी कांबले के साथ विवाद किया. मां ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन वे सुनने की मन स्थिति में नहीं थे. आखिर गुस्सा अनावर हो जाने से मां सुनीता ने पिता संतोष कांबले के सिर पर इर्ंट मारकर गंभीर जख्मी किया तथा पत्थर से सर को कुचल दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें इलाज के लिए ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई. इस आशय की शिकायत पर पुलिस ने १६ जून की रात को आरोपी संगीता कांबले को हिरासत में लेकर अपराध दर्ज किया. मामले की जांच उप विभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक कपिल म्हस्के, हे.कॉ. रामेश्वर रामचवरे, गजानन वानखडे कर रहे थे.

Back to top button