डहाने नगर के कुएं में गिरी महिला को सकुशल बाहर निकाला
दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
अमरावती/दि.24 – आज सुबह 9.30 बजे के दौरान स्थानीय दस्तूर नगर के समीप डहाने नगर के कुएं में पुष्पा साबू नामक 52 वर्षीय महिला अचानक गिर गई. उसी समय परिसर में रहने वाले गजानन बुटे नामक व्यक्ति ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर इस महिला को सही सलामत बाहर निकाला. इस घटना में महिला थोडी जख्मी हुई है. उसपर इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार डहाने नगर निवासी पुष्पा साबू नामक महिला परिसर के कुएं में गिरने की जानकारी आज सुबह अग्नीशम विभाग को मिली. खबर मिलते ही दमकल विभाग की रेस्क्यू टीम अपना साहित्य लेकर देवदूत वाहन क्रमांक एमएच 27/ एए-5339 लेकर चालक देवकर, फायरमैन शेंडे, मोहसीन, सालुंके, पालवे, वानखडे, जाधव आदि तत्काल घटनास्थल रवाना हुए. वहां पहुंचने पर मुआयना किया तो कुएं के भितर एक महिला व उन्हें पकडकर एक व्यक्ति कुएं में था. दमकल विभाग ने एक क्षण की भी देरी न लगाते हुए मात्र 3 से 4 मिनट में फायरमैन कुएं में उतरे और उस महिला को रस्सी से बांधकर उपर खिचने का प्रयास किया तब उसके पैर को गंभीर चोट हुई थी. उन्हें मानसिक आधार देकर तथा कमर को रस्सी बांधकर सिडी के सहारे कुएं से बाहर निकाला. तब देखा गया कि महिला के बाए पैर की जांघ पर गंभीर चोट आयी है. उसपर तत्काल इलाज के लिए उसके रिश्तेदारों को डॉक्टर व एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा. दमकल विभाग की तत्परता से महिला की जान बच गई.तबियत फिलहाल स्थिर है.