फडणवीस के लिए ‘उप’ शब्द का प्रयोग करना रह जाता है
भाजपा सांसद अनिल बोंडे का प्रतिपादन
* बोले : आज भी जनता और कार्यकर्ताओं के मन में फडणवीस ही मुख्यमंत्री
नई दिल्ली/दि.23- महाराष्ट्र की जनता और भाजपा के आम कार्यकर्ताओं के मन में देवेेंद्र फडणवीस को लेकर बेहद आदरवाला भाव है और मैं खुद आज भी मैसेज करते समय माननीय मुख्यमंत्री महोदय ही टाईप कर देता हूं. लेकिन यह भूल जाता हूं कि, अब मुख्यमंत्री से पहले ‘उप’ भी लिखना होता है, क्योंकि इस समय देवेेंद्र फडणवीस राज्य के उपमुख्यमंत्री है. परंतु हकीकत यह है कि, वे एक तरह से राज्य के मुख्यमंत्री ही है और उनका नेतृत्व राज्य में निर्विवाद है. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा दिया गया.
उल्लेखनीय है कि, शिवसेना के बागी गुट नेता एकनाथ शिंदे द्वारा की गई बगावत के बाद जब राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार अस्थिर होकर गिर गई, तब शिंदे गुट व भाजपा के सहयोग से बननेवाली नई सरकार में देवेेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना पूरी तरह से तय माना जा रहा था. लेकिन ऐन समय पर मुख्यमंत्री का पद एकनाथ शिंदे को सौंपा गया और पार्टी नेतृत्व के आदेश पर देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद का जिम्मा संभाला. नई सरकार के गठन और दोनों मंत्रियों के शपथग्रहण को अब 22 दिन बीत चुके है. लेकिन इसके बावजूद देवेेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री पद दिये जाने को लेकर भाजपा नेताओं के मन में रहनेवाली अस्वस्थता कम होने का नाम ही नहीं ले रही. जिसके चलते बीते दिनों भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने भी लगभग कुछ ऐसी ही बात की थी. वहीं अब सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने भी एक तरह से यही कहा है कि, भले ही घोषित तौर पर राज्य का मुख्यमंत्री पद एकनाथ शिंदे के पास है, लेकिन भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री है.