सावता मैदान में जल्द शुरू हो सांस्कृतिक भवन का काम
पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने उठाई मांग
अमरावती /दि.23– जुनी बस्ती बडनेरा स्थित सावता मैदान में 5 वर्ष पहले 1 करोड 75 लाख रूपयों की निधि से सांस्कृतिक भवन का निर्माण शुरू किया गया था. जिसेे बीच में ही बंद कर लिया गया. जिसके चलते इस आधी अधूरी खंडहर जैसी इमारत में सांप व घोरपड जैसे प्राणियों का मुक्त संचार हैं. चूकि यही पर बच्चों के खेलने का मैदान हैं. ऐसे में बच्चों की जान के लिए कभी भी कोई खतरा पैदा हो सकता है. अत: इस भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ऐसी मांग पूर्व पार्षद तुषार भारती द्बारा की गई है.
इस संदर्भ में पूर्व पार्षद तुषार भारतीय ने मनपा आयुक्त के नाम पत्र देते हुए कहा कि मनपा की ओर से 5 करोड रूपये की निधि का प्रावधान करने के साथ ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर कार्यारंभ आदेश जारी किया है. जिसका सीधा मतलब है कि मनपा प्रशासन किसी भी राजनीतिक दबाव में आए बिना इस काम को पूरा करवाने का प्रयास कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सरकार से निधि लाने में असफल रहे जनप्रतिनिधि द्बारा आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए मनपा के काम में अडंगा डालने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही मनपा की निधि पर भी नजर रखी जा रही है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए मनपा प्रशासन ने तत्काल अपना काम शुरू करना चाहिए.