अमरावतीमुख्य समाचार
वडाली तालाब से गाद निकालने का काम शुरु
अमरावती/दि.11 – आगामी बारिश के सीजन को देखते हुए इस समय मनपा प्रशासन द्बारा युद्धस्तर पर मानसून पूर्व कार्य किए जा रहे है. जिसके तहत बारिश के मौसम दौरान शहर के पुर्वी छोर पर स्थित वडाली तालाब में पर्याप्त जल संचय हो सके. इस बात के मद्देनजर इस समय लगभग सुख चुके वडाली तालाब में जमा गाद को निकालने का काम किया जा रहा है. ताकि तालाब को और अधिक गहरा किया जा सके और यहां पर बारिश के मौसम दौरान अच्छा खासा जलसंचय हो सके. तालाब से निकलने वाली गाद को खाद के तौर पर किसानों के लिए उपलब्ध भी कराया जा रहा है. ताकि वे इसे अपने खेतों की मिट्टी में डालकर अपने खेत जमीनों की उर्वरक क्षमता को बढा सके.