अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – राज्य के कामगार, महिला व बाल विकास, शालेय शिक्षा, जलसंपदा व अन्य पिछडा विभाग की योजनाएं सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए स्व. मीना ठाकरे की स्मृति पर 20 फरवरी से सिंदखेड राजा से कामगार जोडो महाअभियान ेका शुभारंभ होगा. इसका मुहूर्त बुलडाणा में निकाला जायेगा. इसे लेकर राज्यमंत्री बच्चु कडू ने प्रहार के पांचों जिलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर अभियान की रूपरेखा पर मुहर लगायी.
इस महाअभियान की शुरूआत 20 फरवरी को राजमाता जीजाउ को अभिवादन कर सिंदखेड राजा से होगी. इसके बाद बुलडाणा शहर में सुबह 6 से 8 बजे तक जलसंपदा विभाग से संबंधित शिकायतों का निपटारा, सुबह 8 से 9 महिला व बालविकास सम्मेलन व बालगृह को भेट, अनाथ, विकलांग बंधुओं का सम्मेलन, दोपहर 3 से 5 बजे तक घरेलू कामगारोें का सम्मेलन, शाम 6 से 7 बजे तक प्रहार कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. इसके बाद यह अभियान 21 फरवरी को वाशिम जिले में पहुचेगा. यहां से फिर अमरावती में यह अभियान होगा. वहीं 22 फरवरी को अमरावती में कामगार जोडो महासंवाद अभियान होने के बाद यह अभियान यवतमाल शहर में होगा. इस समय कामगारों को 16 योजनाओें का लाभ देनेवाले स्मार्ट कार्ड योजना का भी पंजीयन किया जायेगा. इस बैठक में प्रहार के निलेश देठे, अनिल भटकर, संजय कडू, अमोल ढोलेे आदि मौजूद थे.