
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८- संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी के संक्रमण का सामना कर रहा है. इस विपदा की घडी में एकम पीस फेस्टिवल की ओर से लोगों में व्यक्तिगत चेतना निर्माण करने और पूरे विश्व में शांति स्थापित करने के लिए ९ से १५ अगस्त तक एकम विश्वशांति उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह विश्व का सबसे बडा ऑनलाइन ध्यान कार्यक्रम होगा. इस उत्सव के दौरान विश्वस्तर प्रख्यात परिर्वतनकारी लीडर प्रीथाजी और कृष्णाजी का रोजाना ६८ मिनटों का शांति ज्ञान और ध्यान का प्रक्षेपण होगा. इस संबंध में प्रीथाजी और कृष्णाजी ने बताया कि, बीते साल का हमारा दूसरा वार्षिक वैश्विक शांतता उत्सव था. जिसमें २० लाख लोग शामिल हुए थे. इस वर्ष ऑनलाइन पद्धति से १ करोड लोगों को कनेक्ट करने का हमारा लक्ष्य है. जिसके द्वारा बलशाली और आवश्क बदलाव विश्व में कराए जा सकते है. प्रीथाजी व कृष्णाजी यह विश्व प्रसिद्ध परिर्वतनवादी लीडर रोजाना लॉइव आएगें. यह ऑनलाइन ध्यान कार्यक्रम पूरे सात दिनों तक ६८ मिनटों के लिए रहेगा. यह ऑनलाइन कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क है, यह कार्यक्रम विश्वस्तर पर भी प्रसारित किया जाएगा. जो इस आंदोलन में शामिल नहीं हो सकते उनको ब्रिदिंग रुम एप में हरएक ध्यान की २० मिनटों की संक्षिप्त आवृत्ति मिलेगी. विश्व एकम विश्वशांति महोत्सव के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइड की लिंक दी गई है या फिर अधिक जानकारी के लिए
अमित बनारसे ९०२१८३८०५४,कृष्णकांत लाहोटी ९३२५२६४९७० और मोनाली ढोणे के ९०९६३३२५११ इन मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.