अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

उस कार में युवक-युवती खाना खाकर लौट रहे थे

हैंड ब्रेक लगाने से कार बेकाबू

* नवाथे की घटना
अमरावती/दि. 20 – नवाथे प्लॉट पर गुरुवार देर रात 1.30 बजे एक कार बेकाबू होकर सडक किनारे मार्केट में घुस गई. हादसे में किसी के भी जख्मी होने का समाचार नहीं है. राजापेठ पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि, कार में युवक और युवती बैठे थे. जो सौभाग्य से दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यह हादसा कार चला रहे युवक द्वारा हडबडी में हैंड ब्रेक लगा देने से होने की भी प्राथमिक जानकारी है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, बडनेरा रोड के मॉल में अग्रणी कंपनी में काम कर रहे युवक और युवती मॉल बंद होने के बाद भोजन के लिए गए थे. कार क्र. एमएच 02-डीझेड-2715 होंडा सीटी से लौटते समय उक्त घटनास्थल पर कार चला रहे युवक को न जाने क्या आभास हुआ. उसने तेज रफ्तार कार का हैंड ब्रेक दबा दिया. जिससे होंडा सीटी कार टर्न हो गई और सडक किनारे मार्केट की दुकान कार डेकोर की ओर गिर गई. गनिमत रही कि, युवक और युवती को कोई चोट नहीं आई है. वे कार से सुरक्षित निकलने में सफल रहे. कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई. राजापेठ पुलिस आगे तहकीकात कर रही है.

Back to top button